Mayank Agarwal fell for 243 as his mistimed his slog sweep to get caught. The India opener smashed 8th sixes in his brisk knock to take India to a big total and post a healthy lead. Ravindra Jadeja, however, is adding his share of boundaries to keep India driving. He is joined by Wriddhiman Saha in the middle now.
बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ दिया। मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक है। आज सुबह लंच के बाद उन्होंने शतक बनाया और दूसरे दिन के आखिरी सत्र में उसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। भारतीय पारी के 98वें ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का जड़ अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया। मयंक ने अपनी पारी में 25 चौके और और पांच छक्के जड़े।
#IndiavsBangladesh1stTest #MayankAgarwal #MayankAgarwal243